-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- राइस मिल में काम करने के दौरान चलनी में फंसने से युवती की मौत,पढ़िये पूरी खबर...



  धमतरी. राइस मिल में काम के दौरान चलनी में फंसने से एक युवती की मौत हो गई. मृतिका का नाम मंगोती मंडावी 20 वर्ष है और वह धनोरा केशकाल की रहने वाली थी. पुलिस हादसे की जांच में जुटी है. यह मामला अर्जुनी थाना इलाके के सांकरा गांव का है.

 सांकरा के ओम नवकार राइस मिल की घटना है. पुलिस परिजनों के आने के इंतजार में है.