-->

DNA UPDATE

Bollywood news:- फ़िल्म आदिपुरुष के मेकर्स का बड़ा बयान, कुछ डायलॉग में इस हफ्ते किये जाएंगे बदलाव

डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के विवादित डायलॉग्स को लेकर मेकर्स का बड़ा बयान सामने आया है. आदिपुरुष के निर्माताओं ने फिल्म के संवादों पर फिर से विचार करने का फैसला किया है, जिन्हें इस सप्ताह फिल्म में जोड़ा जाएगा.


आदिपुरुष फिल्म के वीएफएक्स और डायलॉग्स पर दर्शक लगातार सवाल उठा रहे हैं. दर्शकों ने फिल्म में ‘मरेगा बेटे’, ‘बुआ का बगीचा है क्या’ और ‘जलेगी तेरे बाप की’ जैसे डायलॉग्स को लेकर मेकर्स और राइटर्स पर सवाल उठाए हैं. अब विवादित डायलॉग्स की वजह से फिल्म को मिल रही आलोचना को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने इसे रिवाइज करने का फैसला किया है.


यह बयान फिल्म की टीम ने जारी किया है
फिल्म की टीम द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि आदिपुरुष को दुनिया भर में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और सभी आयु वर्ग के दर्शकों का दिल जीत रहा है. कुछ विवादों के बाद, टीम ने जनता और दर्शकों के इनपुट को महत्व देते हुए फिल्म के संवादों में बदलाव करने का फैसला किया है। मेकर्स डायलॉग्स पर फिर से विचार कर रहे हैं.

मनोज मुंतशिर ने फिल्म के डायलॉग को लेकर कही

फिल्म के डायलॉग्स की जिम्मेदारी संभालने वाले मनोज मुंतशिर शुक्ला ने ट्विटर पर एक लंबा नोट लिखा है. उन्होंने लिखा कि रामकथा से जो पहली सीख मिलती है वह है हर भावना का सम्मान करना. सही हो या गलत, वक्त बदलता है, एहसास रहता है.

मनोज मुंतशिर ने लिखा कि मैंने आदिपुरुष में 4000 से ज्यादा लाइन के डायलॉग लिखे, 5 लाइन पर कुछ भावनाएं आहत हुईं. उन सैकड़ों पंक्तियों में जहां श्री राम का गुणगान किया गया, माता सीता के सतीत्व का वर्णन किया गया, उनकी प्रशंसा भी मिलनी थी, जो न जाने क्यों नहीं मिली?

उन्होंने लिखा कि मैंने 3 घंटे की फिल्म में 3 मिनट के लिए भले ही आपकी कल्पना से कुछ अलग लिखा हो, लेकिन मुझे नहीं पता था कि आपको मेरे माथे पर सनातन-द्रोही लिखने की इतनी जल्दी क्यों थी. क्या आपने ‘जय श्री राम’, ‘शिवोहम’, ‘राम सिया राम’ गाना नहीं सुना है? आदिपुरुष में सनातन की ये स्तुतियां भी मेरी कलम से पैदा हुई हैं.

उन्होंने आगे लिखा कि ये पोस्ट क्यों? क्योंकि मेरे लिए आपकी भावनाओं से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है. मैं अपने डायलॉग्स के पक्ष में अनगिनत दलीलें दे सकता हूं, लेकिन इससे आपका दर्द कम नहीं होगा. मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने तय किया है कि कुछ ऐसे डायलॉग्स हैं जो आपको ठेस पहुंचा रहे हैं, हम उन्हें रिवाइज करेंगे और इस हफ्ते उन्हें फिल्म में शामिल कर लेंगे.