-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- जागरुक युवा मंच ने लोक निर्माण विभाग को धमतरी के सड़को को मरम्मत के लिए दिया ज्ञापन

 

जागरूक युवा मंच  एक बार फिर से धमतरी  के भविष्य के लिए लोक निर्माण विभाग का दरवाज़ा खटखटाया है , और धमतरी लोक निर्माण विभाग  का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है  की धमतरी  के सड़को में बहुत सारे बड़े बड़े गड्ढे हो गये है , जिनके कारण धमतरी में अधिकांश दुर्घटना घट रही है , जिनका शासन प्रशासन कोई जवाबदारी नहीं ले रहा है , जागरूक युवा मंच के द्वारा रत्नाबंधा  से पोटियादिह मार्ग , सिहावा चौक से कोलियारी मार्ग , दर्री दोनर मार्ग , शहर के मुख्य मार्ग व लोक निर्माण विभाग धमतरी के कार्य छेत्र में जितने में गड्ढे वाले सड़क है उसके मरम्मत के लिए आवेदन किया गया और जागरूक युवा मंच द्वारा यह चेतावनी भी दी गई की अगर एक सप्ताह के भीतर  कार्य चालू न होने की स्तिथि में उग्र आंदोलन किया जाएगा !



कोमल सम्भाकर ने कहा कि दिन ब दिन धमतरी में खराब रोड के चलते दुर्घटना बढ़ते जा रहा है।जिससे कई का जान भी चले गया।

प्रवीण साहू ने बताया की नींद से जगाने के लिए एक हफ्ते के बाद आंदोलन किया जाएगा।

 ज्ञापन के लिए जागरूक युवा मंच से  टकेश्वर साहू , दिनेश यादव , नोहर मीनपाल , सूरज सोनी , गोपेश साहू , राहुल पंडित , भोलू सम्भाकर , पीयूष गजेंद्र ,धनंजय साहू , अजय मीनपाल आदि युवा उपस्थित थे!!