DHAMTARI-: जिले में सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 5 जुलाई 2023

DHAMTARI-: जिले में सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न

 जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी और प्रत्येक थाने से एक विशिष्ट पुलिस अधिकारी का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस अवसर पर अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन का दायित्व बहुत ही जिम्मेदारी का होता है। इसका मुख्य कारण यह है कि इसमें प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी की जिम्मेदारी व्यक्तिगत होती है। इसलिए जरूरी है कि आप सभी मानसिक रूप से इस कार्य को करने के लिए तैयार हो जाये।  निर्वाचन कार्य से जुड़ने के बाद आपका पद एवं जिम्मेदारी बदल जायेगी। सभी अधिकारी अपने-अपने पोलिंग बूथ का निरीक्षण जरूर करें और वहां की भौगोलिक व सांस्कृतिक परिस्थिति को समझे। उन्होंने कहा कि आपकी सक्रियता ही आगामाी निर्वाचनों को सफल बनायेगी। बूथ अंतर्गत आने वाले लोगों की मांग व समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत करायें।



      बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी ने उपस्थित अधिकारियों को सेक्टर पुलिस अधिकारी  एवं थाना स्तर पर विशिष्ट पुलिस अधिकारी की नियुक्ति, सेक्टर अधिकारी की भूमिका, अति संवेदनशील, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन, अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का मानचित्रिकरण, अति संवेदनशील मतदान केन्दों हेतु कार्यवाही, चिन्हांकन हेतु विशेष बिंदु सहित पुलिस विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाही संवेदनशील क्षेत्रांे में निरोधात्मक कार्यवाही के अलावा भवनों के सत्यापन, अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की रिपोर्ट व निरीक्षण के दौरान भरे जाने वाले प्रपत्रों की बिंदुवार विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को पूरी ईमानदारी से करें और किसी प्रकार की समस्या आती है, तो उससे अवगत करायें। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया गया। वहीं निर्वाचन कार्य को सरल व आसान बनाने सुझाव भी मांगे गये।

Pages