प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर प्रदेश भर मे समर्थकों मे जबरदस्त उत्साह है । धमतरी जिले से भी हजारों कार्यकर्ता मोदी जी की सभा मे शामिल होने रायपुर जायेंगे । जिला भाजपा संगठन मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ तक बैठकें लेकर इसकी तैयारियों मे जुटा है । इसकी पूरी मोनिटरिंग प्रदेश संगठन एवं स्वयं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर कर रहे हैं । संभाग प्रभारी सौरभ सिंह, जिला प्रभारी नीलू शर्मा लगातार संगठन के पदाधिकारियों से संपर्क कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं । जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, विधायक रंजना साहू, रामु रोहरा, कविन्द्र जैन, प्रकाश बैस सहित सभी प्रमुख पदाधिकारियों को विशेष तौर पर जिम्मेदारियाँ दी गयी है । सभी पूर्व विधायकों, मंडल प्रभारियों, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्षों सहित मंडल अध्यक्षों को अलग अलग स्तर पर कार्यकर्ताओं से संपर्क कर अधिक से अधिक संख्या मे कार्यकर्ता एवं समर्थक मोदी जी की सभा मे जाकर उन्हे सुनने के अवसर का लाभ ले सके इसकी व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है । गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा कई मायने मे ऐतिहासिक है । श्री मोदी के इस संक्षिप्त प्रवास मे उनके साथ तथा उनके आगमन के पूर्व तैयारियों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह सहित अनेक केंद्रीय मंत्री भी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं । श्री मोदी प्रदेश की जनता के लिए हजारों करोड़ की सौगात लेकर आ रहे हैं । अटल जी द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ को जहाँ डॉ रमन सिंह ने 15 साल मे एक विकसित राज्य बनाने अनथक परिश्रम किया वहीं मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद मुक्त हस्त से छत्तीसगढ़ को विकास कार्यों की सौगात दी और इसी कड़ी मे मोदी जी अपने इस प्रवास मे प्रदेश के विकास के लिए लगभग 8000 करोड़ की सौगात देने वाले हैं जो किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश को एक समय मे दी गयी अब तक की सबसे बड़ी सौगात है । जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने सभी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों को इस अवसर पर बधाई देते हुए 7 जुलाई को प्रातः 10 बजे रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान मे होने वाली मोदी जी की विशाल आम सभा मे अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होने की अपील की है ।
गुरुवार, 6 जुलाई 2023

Home
Politics
DHAMTARI-:प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर समर्थकों मे जबरदस्त उत्साह,जिले भर से लगभग 10 हजार लोग होंगे सभा मे शामिल