-->

DNA UPDATE

DHAMTARI :: सतनामी समाज का कुरूद में बैठक सम्पन्न, अहम बिंदुओं पर हुई चर्चा

 


आज कुरुद के  ग्राम गोबरा मे जिला सतनामी समाज धमतरी का बैठक आयोजित हुआ l जिसमे समाज से जुड़ी बहुत से  अहम् बिन्दुओ पर चर्चा की गई l बैठक का संचालन  आर पी संभाकर ने किया तथा  भाव सिंह डहरे ब्लॉक अध्यक्ष कुरूद  ने अपने उद्बोधन मे समाज को शिक्षित और संगठित होकर कार्य करने व समाज मे "मारी जोड़ कर भात खाने तथा मितान बनाने पर जोर दिया l इसी क्रम मे समाज से जुड़े युवा साथी जो विगत कुछ वर्षो से समाज को एक नया आयाम दिए है तथा समाज को संगठित और मजबूत करने के लिए हमेशा से लगे हुए हैं ऐसे युवा साथी भाई विनोद डिंडोलकर जिला अध्यक्ष युवा प्रभाग और ब्लॉक अध्यक्ष युवा प्रभाग राहुल बांधेकर का सम्मान किया गया l 



इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भखारा ब्लॉक अध्यक्ष तेजेश्वर कुर्रे,रामनाथ अंसारी, मगरलोड ब्लाक अध्यक्ष तोरण आनेश्वरी,खिलावन बारले, रुपेश बघेल, गजेंद्र टंडन,कुशल डिंडोलकर, तिलक भारती, हीरालाल बघेल जी,बनुराम महिलांगे,राजेंद्र चेलक,प्रेमलाल मीरे,देवप्रशाद जी,भूषन जी, पुष्कर कुमार, हीरा राम भतपहरी,बल्लू महिलांगे,सुखदेव राम, भगत राम चेलक,आनंद बंजारे,सुनील अंसारी,नरेंद्र कोसरिया,कमल रात्रे,और बहुत से ग्रामीण जन उपस्थित थे.